- रिपोर्ट: शिवेंदु श्रीवास्तव/वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र)। सन क्लब सोसायटी विंढमगंज की ओर से दुद्धी विधानसभा के विधायक विजय सिंह गोंड के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम क्लब के अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह के नेतृत्व में हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह ने कहा कि विजय सिंह गोंड पिछले एक वर्ष से गंभीर बीमारी के चलते लखनऊ में इलाजरत थे। उनके निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि विधायक का सन क्लब सोसायटी से गहरा आत्मीय संबंध रहा। अपने कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र में सामाजिक उत्थान से जुड़े कई विकास कार्य कराए। सतत वाहिनी नदी के छठ घाट पर व्रत करने वाली माताओं और बहनों की सुविधा के लिए कम जलस्तर को देखते हुए चेक डैम का निर्माण कराया गया था, जिससे छठ घाट का दृश्य अलौकिक बन सका।
पूर्व संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि विजय सिंह गोंड का क्लब से भावनात्मक जुड़ाव था। जब क्लब ने सतत वाहिनी नदी के तट पर छठ पूजा के लिए छठ घाट निर्माण का प्रस्ताव रखा, तो उन्होंने उसे तत्काल स्वीकार किया और निर्माण कराकर व्रत स्थल को भव्य स्वरूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शोक सभा में सुमन कुमार गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, रविंद्र जायसवाल, टिंकू जायसवाल, अविनाश अग्रवाल, उदय जायसवाल, आनंद जायसवाल, रमेश चंद्र लॉकेट, किशन पटवा, अमित केसरी, राकेश गुप्ता, संजय गुप्ता, ओमप्रकाश रावत, अजय गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
