मोदीनगर में अतिक्रमण के खिलाफ सामाजिक संगठनों का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंप प्रशासन को दी चेतावनी

मोदीनगर, 17 जून 2025। आज मोदीनगर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री विनोद वैशाली और सहायक पुलिस आयुक्त को शहर के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहर के प्रमुख मार्गों—फफराना रोड, कस्बा रोड, तिबड़ा रोड, सीकरी रोड, निवाड़ी रोड, बिसोखर रोड, सारा रोड व अन्य मुख्य सड़कों से अवैध अतिक्रमण तत्काल हटवाने की मांग की गई।

संगठनों ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व इन मार्गों पर ठीए लगवाने के नाम पर भारी-भरकम मासिक वसूली कर रहे हैं। ज्ञापन में ऐसे लोगों पर आपराधिक कार्रवाई की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त, साप्ताहिक बाजारों को शहर के बड़े सरकारी मैदानों में स्थानांतरित करने और बाहरी ठेले लगाने वाले व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई है, जिन्हें महिला अपराधों और चोरी-डकैती की घटनाओं में लिप्त बताया गया।

ज्ञापन देने वाले संगठनों में विश्व सनातन हिंदू वाहिनी, हिंदू समाज पार्टी, पूर्व सैनिक संघ, युग शक्ति क्रांतिकारी संगठन, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, हिंदू युवा वाहिनी, अपराध मुक्त गाजियाबाद सेवा समिति, श्री कृष्ण योगवेदान्त सेवा संस्थान न्यास, आर्य समाज ग्राम सारा मोदीनगर, राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संस्थान, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, बजरंग दल, सत्य सनातन हिंदू वाहिनी समेत कई अन्य संस्थाएं शामिल रहीं।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से राज वर्मा, पंकज कंसल, आचार्य प्रेम स्वरूप शुक्ला, सीमा शर्मा, नीरज शर्मा, धीरेन्द्र शर्मा, एडवोकेट अरुण कुमार, नवीन जैन, विक्रम, अरुण त्यागी, फकीर चन्द, जिले सिंह, रामकिशन शर्मा, अंकित, अनिल जैन, मीरा शुक्ला, बबलू चौधरी समेत सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर अतिक्रमण पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे स्वयं शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.