सिरसा पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने की अधिकारियों की बैठक, अपराध पर सख्त रवैया अपनाने के निर्देश
नशे में सजायाफ्ता अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के निर्देश
- रिपोर्ट: एमपी भार्गव
ऐलनाबाद, सिरसा: सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने सीडीएलयू के टैगोर भवन में जिले के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रभारियों, जांच अधिकारियों और अन्य पुलिस कर्मचारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नशा तस्करों और सजायाफ्ता अपराधियों की अवैध संपत्तियों को अटैच कराने के सख्त निर्देश दिए।
ई-गवर्नेंस टूल्स का बेहतर इस्तेमाल करने पर जोर
एसपी ने अधिकारियों को ई-साक्ष्य ऐप, ई-चालान, ई-समनिंग और ई-डार पोर्टल जैसी आधुनिक तकनीकों से पूरी तरह परिचित रहने को कहा ताकि पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
अपराधियों पर कसें शिकंजा, समाज में बनाएं सकारात्मक छवि
डॉ. गुप्ता ने निर्देश दिए कि अपराधियों और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान को तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से अपराधों पर अंकुश लगाया जाए, जिससे पुलिस की छवि मजबूत हो।
अदालत में बेहतर पैरवी कराएं, अपराधी सजा से न बचें
पुलिस अधीक्षक ने जोर दिया कि विभिन्न आपराधिक मामलों में अदालत में प्रभावी पैरवी की जाए ताकि अपराधियों को सख्त सजा मिल सके। अनसुलझे मामलों को शीघ्र सुलझाने और वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता दी जाए।
हिस्ट्री शीटरों पर निगरानी और फरार अपराधियों की धरपकड़ तेज करें
डॉ. गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलकर उन पर निगरानी रखी जाए और फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज की जाए, ताकि वे दोबारा कोई अपराध न कर सकें।
जन संवाद पोर्टलों पर शिकायतों का समय पर निपटारा हो
उन्होंने कहा कि पीएम विंडो, सीएम विंडो, जन संवाद और हरसमय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समय पर निपटारा हो और थाने में आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी जाएं।
चोरी और वाहन चोरी पर लगे अंकुश, चेकिंग व गश्त बढ़ाने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गृहभेदन और वाहन चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए अधिक पुलिस चेकिंग और पैदल गश्त की जाए।
थानों की साफ-सफाई और रिकॉर्ड में सुधार लाएं, मिलेगी प्रोत्साहन राशि
डॉ. गुप्ता ने कहा कि थानों का रिकॉर्ड कंप्यूटरीकृत और अपडेट रखा जाए। थानों की साफ-सफाई और रिकॉर्ड के आधार पर बेस्ट थाना को ₹50,000 का इनाम, और दूसरे स्थान पर रहने वाले थाना को ₹30,000 के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
समापन
डॉ. मयंक गुप्ता ने अधिकारियों को कर्मठता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी ताकि पुलिस जनता की उम्मीदों पर खरी उतर सके।
