भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। कोलकाता टेस्ट के दौरान चोटिल हुए कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाए हैं। वह टीम के साथ गुवाहाटी तो पहुंचे थे, लेकिन अब उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें आगे के मेडिकल चेकअप के लिए मुंबई भेजा जा रहा है।
BCCI ने किया गिल के बाहर होने की पुष्टि
BCCI द्वारा शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि
गिल की मैच फिटनेस जांच में उन्हें फिट नहीं पाया गया, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।
कोलकाता टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय गिल की गर्दन में गंभीर अकड़न हुई थी। वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए और दोबारा मैच में लौट नहीं सके। उन्हें कुछ समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती भी किया गया था।
अब गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत संभालेंगे कमान
गिल के बाहर होने के बाद शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करेंगे।
गिल की गैर-मौजूदगी टीम बैलेंस के लिहाज़ से भी अहम मानी जा रही है।
नीतीश रेड्डी शामिल, कौन ले सकता है गिल की जगह?
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने गिल की चोट को देखते हुए पहले ही ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल कर लिया था।
अब गिल की जगह टीम में किसे अंतिम XI में मौका मिलेगा?
साई सुदर्शन
देवदत्त पडीक्कल
नीतीश रेड्डी
ये तीन प्रमुख विकल्प हैं।
कई विश्लेषकों का मानना है कि
टीम संयोजन को संतुलित रखने के लिए दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाजों का 5–3 का संतुलन बनाए रखना जरूरी है।
गिल दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। अगर उनकी जगह पडीक्कल या साई सुदर्शन को शामिल किया जाता है, तो एक और बाएं हाथ का बल्लेबाज जुड़ जाएगा।
