रिपोर्ट: ऋतु मोहन मीरापुर
मीरापुर। मुज़फ्फरनगर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मीरापुर क्षेत्र के भुम्मा निवासी युवक शिवांशु ने गोल्ड मैडल जीतकर मिस्टर मुज़फ्फरनगर का ख़िताब अपने नाम कर लिया|
शनिवार को मुज़फ्फरनगर के एक वेंकेटहोल में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें मिस्टर वेस्टर्न यूपी व मिस्टर मुज़फ्फरनगर के ख़िताब के लिए दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,प्रतियोगिता में 70 से 75 किलोग्राम भार में 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,जिसमें मीरापुर के गांव भुम्मा निवासी शिवांशु गुर्जर ने प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर गोल्ड मैडल जीता तथा अपने भार में मिस्टर मुज़फ्फरनगर की उपाधि अपने नाम की साथ ही शिवांशु मिस्टर पश्चिमी यूपी के भी रनरअप
रहे ,शिवांशु के गोल्ड मैडल जीतकर मीरापुर पहुंचने पर ग्रामीणों में फूलमालाएं पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया|
