मेरठ के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शादाब जकाती पर गंभीर आरोप, महिला कलाकार के पति ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
- रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार
मेरठ। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार विवाद की वजह शादाब जकाती के साथ काम करने वाली महिला कलाकार इरम हैं। इरम के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने शादाब जकाती पर गंभीर आरोप लगाते हुए मेरठ के इंचोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
खुर्शीद उर्फ सोनू थाने पहुंचकर फूट-फूटकर रो पड़े और पुलिस के सामने शादाब जकाती व अपनी पत्नी इरम को लेकर कई बड़े दावे किए। सोनू का आरोप है कि उनकी पत्नी इरम अधिकतर समय शादाब जकाती के साथ बिताती है और दोनों कई-कई दिन तक साथ रहते हैं। सोनू ने आशंका जताई कि शादाब जकाती और उनकी पत्नी मिलकर उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसी डर के चलते उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस के अनुसार, खुर्शीद उर्फ सोनू मेरठ के इंचोली क्षेत्र का निवासी है और टायर रिपेयरिंग का काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह गंभीर हृदय रोग से पीड़ित है। सोनू का आरोप है कि जब भी वह कानूनी कार्रवाई या कोर्ट में मामला ले जाने की बात करता है, तो शादाब जकाती और उसकी पत्नी उसे पैसों का दबाव दिखाते हैं। सोनू के अनुसार, उसे धमकी दी जाती है कि “कोर्ट और पुलिस को खरीद लेंगे, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकोगे।”
पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है और आरोपों की जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
khabre junction
