Salman Khan Networth: बॉलीवुड में दरियादिली और मददगार स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले सलमान खान सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि कई दूसरे धंधों से भी तगड़ी कमाई करते हैं। 27 दिसंबर को भाईजान 60 साल के हो रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस उनकी संपत्ति और कमाई को लेकर खासा उत्सुक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की कुल नेटवर्थ करीब 3000 करोड़ रुपये बताई जाती है।
कितनी है सलमान खान की कुल कमाई
फिल्मी करियर अनिश्चित होने के कारण ज्यादातर अभिनेता साइड बिजनेस में भी निवेश करते हैं और सलमान खान इसका बड़ा उदाहरण हैं। तीन दशक से ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने खुद को बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में शामिल कर लिया है। उनकी संपत्ति समय के साथ लगातार बढ़ती जा रही है।
हर साल कितने करोड़ कमाते हैं भाईजान
फिल्मों की फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट, टीवी शोज़ और बिजनेस से होने वाली कमाई को मिलाकर सलमान खान सालाना करीब 200 से 300 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं। यही वजह है कि उनकी गिनती देश के टॉप हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटीज में होती है।
फिल्मों से मोटी कमाई
सलमान खान एक फिल्म के लिए लगभग 100 से 150 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। इसके साथ ही वे कई फिल्मों में प्रॉफिट शेयरिंग का भी हिस्सा होते हैं, जिससे उनकी कमाई कई गुना बढ़ जाती है।
सुपरहिट फिल्मों का लंबा रिकॉर्ड
सलमान खान ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में दी हैं। ‘टाइगर’ सीरीज, ‘दबंग’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉक्स ऑफिस का किंग बना दिया है।
बिग बॉस से होती है जबरदस्त कमाई
टीवी के सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ को होस्ट करने के लिए सलमान खान भारी भरकम फीस लेते हैं। एक एपिसोड की उनकी फीस करोड़ों में बताई जाती है, जबकि एक पूरे सीजन के लिए वह 200 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज करते हैं। इसी वजह से उन्हें टीवी इंडस्ट्री का सबसे महंगा होस्ट कहा जाता है।
रियल एस्टेट और लग्ज़री लाइफस्टाइल
सलमान खान के पास मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनका मशहूर घर है, इसके अलावा पनवेल में एक आलीशान फार्महाउस और दुबई में भी कई प्रॉपर्टीज़ हैं। लग्ज़री गाड़ियों का भी उनके पास शानदार कलेक्शन है।
कुल मिलाकर सलमान खान की कमाई का दायरा सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है। एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस, टीवी और ब्रांड वैल्यू ने उन्हें 3000 करोड़ की नेटवर्थ का मालिक बना दिया है।
