ऐलनाबाद 11 मई ( एम पी भार्गव ).पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता के निर्देशानुसार विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सदर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर के कीर्ति नगर क्षेत्र से एक पी.ओ को काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2021 में पीड़ित रवि कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी शाहपुर बेगू की शिकायत पर थाना सदर सिरसा में लड़ाई झगड़े के मामले में आरोपी पंकज पुत्र सुभाष चंद्र को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश कर जेल भेज गया था । माननीय अदालत से जमानत मिलने के बाद आरोपी दोबारा कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ । सदर थाना प्रभारी ने बताया कि माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने पर आरोपी को 18 सितंबर 2023 को माननीय अदालत द्वारा पी.ओ.घोषित किया गया था । थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भा.द.स. की धारा 174ए के तहत थाना सदर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । सदर थाना प्रभारी ने बताया कि सदर थाना की एक टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गली नंबर 10 कीर्ति नगर सिरसा को गिरफ्तार कर आगामी कार्रावई शुरु की गई । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को सिरसा अदालत में पेश किया गया जंहा से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है ।
