सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा: यातायात माह नवंबर में ई-रिक्शा चालकों और स्कूली बस चालकों को दी गई जरूरी हिदायतें

रामपुर। सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा और यातायात माह नवंबर के अंतर्गत रामपुर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों, स्कूली बस चालकों और सामान्य वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सुरक्षित ड्राइविंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश समझाए गए।
कार्यक्रम के दौरान ई-रिक्शा चालकों को समझाया गया कि वे सवारी के दौरान स्कूली बच्चों की संख्या निर्धारित सीमा से अधिक न रखें, जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही स्कूल बस चालकों को बस के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर लगाने की सलाह दी गई, ताकि कोहरे के समय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता के बारे में बताया गया तथा यह भी समझाया गया कि सीट बेल्ट न लगाने पर दुर्घटना के समय चोट की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। वहीं, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की सलाह दी गई।
ट्रैफिक इंचार्ज नवनीत कुमार ने बताया कि यदि कोई चालक इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का दायित्व है और नियमों का पालन कर ही हम अपनी व दूसरों की जान की रक्षा कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.