मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के बहुप्रतीक्षित फिल्म डॉन 3 से बाहर होने की खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर सुबह से ही इस खबर को लेकर चर्चाएं तेज हैं। बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह फिल्म की तैयारियां शुरू करने वाले थे, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अभिनेता ने इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह को फिल्म धुरंधर की रिलीज के तुरंत बाद डॉन 3 की तैयारियों में जुट जाना था। हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए अभिनेता ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद निर्माताओं ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को फिलहाल आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
क्या ‘धुरंधर’ की सफलता बनी वजह?
खबरों के अनुसार, रणवीर सिंह इस समय धुरंधर की सफलता का आनंद ले रहे हैं। सूत्रों की मानें तो वह लगातार गैंगस्टर फिल्मों में नजर नहीं आना चाहते। एक सूत्र ने बताया कि रणवीर संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे बड़े निर्देशकों के साथ काम करने के इच्छुक हैं और अपनी इमेज को एक ही जॉनर तक सीमित नहीं रखना चाहते, खासकर तब जब धुरंधर पहले ही इस शैली में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है।
अब ‘प्रलय’ पर फोकस करेंगे रणवीर
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसी वजह से रणवीर सिंह ने निर्माता जय मेहता से अपनी अगली फिल्म ‘प्रलय’ की शूटिंग पहले करने को कहा है। ‘प्रलय’ एक ज़ॉम्बी-आधारित फिल्म बताई जा रही है, जो एक भावनात्मक और मानवीय कहानी पर आधारित है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक व्यक्ति बेहद कठिन परिस्थितियों में भी अपने परिवार को बचाने के लिए हर हद पार कर जाता है। खबरों के मुताबिक, रणवीर अब इस फिल्म के शेड्यूल और तारीखें तय करने में खुद सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
कियारा आडवाणी भी फिल्म से बाहर
रिपोर्ट के अनुसार, डॉन 3 से न सिर्फ रणवीर सिंह बल्कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी बाहर हो चुकी हैं। कियारा के फिल्म छोड़ने की वजह मां बनना बताई जा रही है। उनकी जगह अब कृति सैनन को कास्ट किए जाने की खबरें हैं। वहीं, फिल्म के खलनायक की भूमिका के लिए विक्रांत मैसी और विजय देवरकोंडा से संपर्क किया गया था, लेकिन दोनों ने कथित तौर पर किरदार में गहराई की कमी के कारण ऑफर ठुकरा दिया।
हालांकि, निर्माताओं की योजना जनवरी 2026 के अंत तक डॉन 3 की शूटिंग शुरू करने की है और नए मुख्य अभिनेता की तलाश तेज कर दी गई है।
डॉन फ्रेंचाइज़ी का इतिहास
गौरतलब है कि डॉन फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत 1978 में हुई थी, जब चंद्र बरोट द्वारा निर्देशित फिल्म में अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद 2006 में फरहान अख्तर ने डॉन: द चेज़ बिगिन्स अगेन के जरिए फ्रेंचाइज़ी को रीबूट किया, जिसमें शाहरुख खान नजर आए। 2011 में इसका सीक्वल डॉन 2: द किंग इज़ बैक रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब देखना दिलचस्प होगा कि डॉन 3 किस नए चेहरे के साथ पर्दे पर लौटती है।
