रामराज ने मुज़फ्फरनगर पुलिस लाईन को 6 विकेट से हराया

रामराज। रामराज के मार्डन इंटर कालेज के मैदान खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रामराज क्रिकेट क्लब ने पुलिस लाईन मुज़फ्फरनगर को 6 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।


रामराज के मार्डन इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित प्रथम सरदार सुच्चा सिंह कोहाड़ मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मुज़फ्फरनगर की पुलिस लाईन क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 165 रन बनाये। जिसमें मुज़फ्फरनगर की ओर से नदीम 60, मनीष राणा 50, प्रवीण भाटी 12 रन के मुख्य स्कोरर रहे।

जबकि रामराज क्रिकेट क्लब की टीम के वीरपाल 3, डॉ इरशाद, रिंकू व सिमरन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। वही जबाब में खेलते हुए रामराज क्रिकेट क्लब की टीम ने यह लक्ष्य 18 ओवर्स व 4 बॉल में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर यह मैच जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। रामराज क्रिकेट क्लब की ओर से सतनाम सिंह 53, कपिल 33, तथा अमित 27 व निशान सिंह 20 रन के मुख्य स्कोरर रहे। पुलिस लाईन मुज़फ्फरनगर की ओर से विवेक 2, राजेश व सौवीर को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। मैच में मैन ऑफ दा मैच सतनाम सिंह व अम्पायर राजा तथा गुडडन व स्कोरर दानिश सैफी रहे। इस दौरान अरुण लाला, विक्रान्त,शाहिद,आकाश,कपिल,मिन्टू चौहान,सोनू चौहान,आदेश आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.