रामपुर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने तहसील सदर क्षेत्र में स्थित नारायणपुर कम्पोजिट (विदेशी मदिरा व बीयर) शॉप का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर, दुकान का लाइसेंस और विक्रेता का नाम सहित सभी दस्तावेजों की जांच की।
दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने विक्रेता को तत्काल दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि मदिरा की सभी दुकानों पर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट और हेल्पलाइन नम्बर चस्पा करायें।
जिलाधिकारी ने विक्रेता को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी दशा में ओवर रेटिंग न करें। मदिरा की बिक्री निर्धारित रेट के अनुसार ही की जाये।
पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पुलिस बल एवं चयनित अभ्यर्थियों को ब्रीफ
रामपुर पुलिस अधीक्षक, एवं अपर पुलिस अधीक्षक, द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में जनपद रामपुर से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने हेतु लखनऊ जाने वाले चयनित अभ्यर्थियों एवं पुलिस बल को ब्रीफ किया गया, सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये ।
पुलिस अधीक्षक, द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में किया परेड का निरीक्षण
रामपुर पुलिस अधीक्षक, विद्यासागर मिश्र द्वारा शुक्रवार को परेड की सलामी लेकर रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान परेड में मौजूद कर्मचारीगणों का टर्नआउट आदि चैक कर रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थित भोजनालय, रीडिंग रुम (लाइब्रेरी), पुलिस म्यूजियम, कैन्टीन, मनोरंजन कक्ष, गैस कार्यालय, जिम, आरटीसी कार्यालय, कैश कार्यालय, परिवहन शाखा, आगामी आरटीसी की तैयारियों आदि का निरीक्षण कर पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई आदि को चैक कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी टाण्डा/लाइन एंव क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन भी मौजूद रहे।
