Rampur News: जनपद में अभ्युदय कोचिंग योजना के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कोचिंग प्रारंभ

मुख्य विकास अधिकारी ने किया अभ्युदय कक्षाओं का शुभारंभसिविल सेवा, नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुल 168 छात्रों का किया गया पंजीकरण

रामपुर: समाज कल्याण विभाग द्वारा रामपुर शहर स्थित राजकीय राजा इंटर कॉलेज में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना के तहत शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए नि:शुल्क कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षित संस्थान में उपस्थित सभी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें लक्ष्य निर्धारित करते हुए कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए बेहतर मार्ग प्रशस्त करने और उन्हें कामयाबी दिलाने का माध्यम है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी छात्रों को पढ़ाई के प्रति सजग रहने और अपनी उपस्थिति 80 प्रतिशत से अधिक रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यदि कोई छात्र इसका अनुपालन नहीं करता है तो उसके स्थान पर दूसरे छात्रों को मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोचिंग में बेहतर शिक्षा देने के लिए अनुभवी शिक्षकों की तैनाती की गयी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2025- 26 में कुल 168 छात्रों का पंजीकरण किया गया है, जिसमें सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी हेतु 80 छात्र, नीट यूजी के लिए 41 छात्र और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 47 छात्र-छात्रायें कोचिंग में चयनित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अभ्युदय कोचिंग से रामपुर जनपद के जिन छात्रों का चयन हुआ है, उन्हें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.