रामपुर, 17 जून — थाना गंज क्षेत्र के एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त सद्दाम पुत्र साद हुसैन निवासी धनुपुरा, थाना भोट, जनपद रामपुर को पुलिस ने हिरासत में लेकर बरामदगी के लिए घटनास्थल पर ले जाया। सद्दाम के खिलाफ मु.अ.सं. 125/2025, धारा 103(1)/140(1)/238/324(4)(5) बीएनएस में मामला पंजीकृत है।
प्रभारी निरीक्षक थाना गंज अपनी टीम के साथ आरोपी को केसरपुर पुलिया से अजयपुर जाने वाले रास्ते पर ले गए, जहां उसकी निशानदेही पर एक मोबाइल फोन, मृतक निहाल का सिम कार्ड व घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए।
इसी दौरान आरोपी सद्दाम ने पुलिस हिरासत से छूटकर एक अन्य मामले (मु.अ.सं. 1014) में जब्त की गई गजेंद्र की पिस्टल छीन ली और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल कॉम्बिंग शुरू की। इस दौरान सद्दाम ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे सद्दाम के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल रामपुर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जांच तेज कर दी है और पिस्टल की बरामदगी तथा सुरक्षा चूक की भी समीक्षा की जा रही है।
