रामपुर: 5G फोन और डाटा की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, वीडियो में देखें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने क्या कहा
रामपुर, 17 जून — जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने ऑनलाइन कार्यों के लिए 5G फोन और डाटा रिचार्ज की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन, रामपुर की सदस्याओं ने बताया कि उन्हें करीब 8 वर्ष पहले सरकार द्वारा 3G और 4G फोन दिए गए थे, जो अब तकनीकी रूप से बेकार हो चुके हैं। इन पुराने उपकरणों के कारण उन्हें ऑनलाइन डाटा एंट्री और केवाईसी जैसे कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महिलाओं ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द नए 5G स्मार्टफोन और डेटा रिचार्ज की व्यवस्था करे, ताकि वे आंगनबाड़ी केंद्रों के डिजिटल कार्यों को सही तरीके से पूरा कर सकें। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया है कि जब तक यह सुविधा नहीं मिलती, केवाईसी जैसे कार्यों को अस्थायी रूप से स्थगित किया जाए।
इसके अलावा, कार्यकत्रियों ने यह भी कहा कि अगर उन्हें कंप्यूटर ऑपरेटर की मदद मिले, तो कार्य में गति लाई जा सकती है, क्योंकि सभी कार्यकत्री तकनीकी कार्यों में पूर्ण दक्ष नहीं हैं।
