रामपुर: अखिल भारतीय जाटव महासभा ने अंबेडकर पार्क में पहलगाम घटना शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
रामपुर। अखिल भारतीय जाटव महासभा के कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क, सिविल लाइंस, रामपुर में एकत्रित हुए और पहलगाम घटना कांड में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दुआएं मांगी और दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।
इस अवसर पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार सागर ने कहा कि पुलवामा और पहलगाम घटना जैसी घटनाएं देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को जल्द से जल्द सबक सिखाया जाए और उन संगठनों का समूल नाश किया जाए जो भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।
उन्होंने कहा कि देश को आतंकवाद के खिलाफ बिना समझौते के कठोर कदम उठाने चाहिए और जो भी आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हो, चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसकी पहचान कर उसे खत्म किया जाना चाहिए।
महेश कुमार सागर ने जोर देते हुए कहा कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ बैसरन में हुए हमले में 25 से अधिक निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह हमला पुलवामा कांड के बाद घाटी में सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है।
कार्यक्रम में जीत गौतम, मीना सिंह, छवि सागर, सुशील चौधरी, राकेश सागर, अक्षय कुमार, अंशुल सागर, चंद्रपाल सिंह, पुष्पेंद्र, अमित सागर, जबर सिंह सागर, दिनेश बबली, रविंद्र कुमार, विमल कुमार, विनय सागर, जितेंद्र कुमार सागर, भूरा सावेज, रोहतास, विजय सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ देशव्यापी अभियान छेड़ने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के रुख को मजबूत करने की मांग की।
