तिजारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टॉपर कक्षा 10 के मेधावी छात्र भावेश पवार पुत्र देवेंद्र प्रसाद का उसके घर पहुंच कर विद्यालय स्टाफ द्वारा माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उसके माता-पिता सहित समस्त परिवार जनों के समक्ष सम्मानित किया गया। कक्षा अध्यापक महेंद्र कुमार गुप्ता एवं दीपक शर्मा द्वारा उस मेधावी छात्र के माता-पिता को उसकी आगामी पढ़ाई के लिए प्रेरित कर मार्गदर्शित किया गया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य लाल सिंह पालीवाल सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
