राजस्थान: बहरोड़ की डॉक्टर भावना यादव की हिसार में हत्या, अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से किया हमला
राजस्थान के बहरोड़ क्षेत्र के गांव अनंतपुरा की 25 वर्षीय डॉक्टर भावना यादव की हरियाणा के हिसार में दर्दनाक हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने भावना पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर उसे जलाने का भी प्रयास किया।
डॉक्टर भावना ने वर्ष 2023 में फिलीपींस से MBBS की पढ़ाई पूरी की थी। वह दिल्ली के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान DAMS से MCI (FMGE) परीक्षा की तैयारी कर रही थीं ताकि भारत में चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बना सकें।
घटना के बाद से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और अज्ञात हमलावर की तलाश जारी है। भावना के परिवारजनों ने सरकार से जल्द से जल्द न्याय दिलाने और अपराधी को कड़ी सजा देने की मांग की है।
