अर्ध-शहरी और ग्रामीण भारत तक बीमा पहुंचाने के लिए पीएनबी मेटलाइफ और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक की साझेदारी
देहरादून, जनवरी 2026। अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा सेवाओं की पहुंच को आसान और व्यापक बनाने के उद्देश्य से पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ एक अहम साझेदारी की घोषणा की है। इस करार के तहत शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के करीब 10 लाख मौजूदा और संभावित ग्राहकों को पीएनबी मेटलाइफ के सेविंग्स, प्रोटेक्शन और रिटायरमेंट से जुड़े विभिन्न जीवन बीमा योजनाओं का लाभ मिलेगा।
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक का नेटवर्क देश के 11 राज्यों में फैला हुआ है, जहां उसकी 79 शाखाएं और 136 विशेष बिज़नेस करस्पॉन्डेंट (बीसी) आउटलेट्स कार्यरत हैं। यह मजबूत नेटवर्क उन क्षेत्रों तक पहुंच बनाने में सहायक है, जहां अब तक बीमा सेवाएं सीमित रही हैं। यह साझेदारी पीएनबी मेटलाइफ की उस रणनीति को और सशक्त बनाती है, जिसके तहत कंपनी देश के कम सुविधा वाले इलाकों में वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा दे रही है।
पीएनबी मेटलाइफ के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ समीर बंसल ने कहा कि शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ जुड़कर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी के माध्यम से कंपनी ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत के अधिक से अधिक परिवारों तक जीवन बीमा की सुरक्षा पहुंचा सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उपलब्धता, पहुंच और लागत जैसी बाधाओं को दूर कर दोनों संस्थाएं मिलकर लोगों को सुरक्षित और भरोसेमंद भविष्य की ओर अग्रसर करेंगी।
वहीं, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओ अंशुल स्वामी ने कहा कि बैंक का फोकस हमेशा उभरते और कम सेवा वाले बाजारों में ग्राहकों को सशक्त बनाने पर रहा है। पीएनबी मेटलाइफ के साथ यह साझेदारी बैंक को अपने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ समग्र जीवन बीमा समाधान प्रदान करने का अवसर देगी, जिससे उन्हें दीर्घकालीन और मजबूत वित्तीय सुरक्षा मिल सकेगी।
यह साझेदारी ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत में वित्तीय समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
khabre junction
