पोहड़का में चण्डीगढ़ शहर की तर्ज पर लगेंगे पौधे: सुभाष सहारण

रिपोर्ट : एम पी भार्गव

ऐलनाबाद :  खंड के गांव पोहड़का में ग्राम पंचायत के सहयोग से नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा गांव पोहड़का में एक पेड़ मां के नाम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच सुभाष सहारण विशेष तौर पर उपस्थित हुए
गांव के युवा समाजसेवी दीपक सिला ने कहां जुलाई सावन के महीने में खूब बारिश हो रही इस बारिश में हर व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाना चाहिए वह उसकी समय-समय पर देखभाल करनी चाहिए गांव के हरा भरा पार्क में‌ खेल रहे कबड्डी फुटबॉल के खिलाड़ियों ने अपनी मां के नाम एक-एक पौधा खेल मैदान में लगाया व सभी ने शपथ ली कि हम एक एक पौधा लगाकर उसकी पूरी देखभाल करेंगे सरकार द्वारा चल रही योजना एक पेड़ मां के नाम से बहुत ही अच्छी योजना इससे बच्चों का प्रति और ज्यादा प्यार बढ़ेगा व उसकी देखभाल अच्छे तरीके से करेंगे
पूर्व सरपंच सुभाष सहारण ने कहां कि हम चाहते हैं कि हमारा गांव हमारा ऐलनाबाद हरा भरा रहें ग्राम पंचायत पेड़ पौधों को लेकर काफी चिंतित भी रहती पोहड़का में चण्डीगढ़ शहर में लगने वाले पौधे गांव की सुन्दरता में गांव में लगाया जाएगा जल्द ही, सहारण ने वादा किया कि गांव के किसी भी व्यक्ति को अगर पौधा लेना है चाहता व वास्तव में लगाना चाहता है तो पौधा ले नहीं सकता तों ग्राम पंचायत उनको पौधा दिलाएगी सरकार द्वारा चल रही योजना एक पेड़ मां के नाम की प्रशंसा की व ज्यादा से पौधे लगाने की अपील की इस अवसर कबड्डी कोच सुशील गोदारा, फुटबाल कोच रोहतास कालवा, भविष्य सिला, के अलावा सैकड़ों खिलाड़ी ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने एक पेड़ मां नाम का संकल्प लिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.