ऐलनाबाद,सिरसा, 23 जून(एम पी भार्गव): – भारतीय जनता पार्टी डबवाली की जिलाध्यक्ष रेणु शर्मा के नेतृत्व में गांव कोटली में एक विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर हाल ही में जीते ब्लॉक समिति मेंबर सुनील कुमार सहित स्थानीय बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी। जिलाध्यक्ष रेणु शर्मा ने ग्रामीणों को जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
पार्टी जिलाध्यक्ष रेणु शर्मा ने कहा कि भाजपा की नीति ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के तहत देशभर में परिवर्तन की लहर चल रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठन निरंतर जनकल्याणकारी कार्यों में संलग्न है।
कार्यक्रम के दौरान रेणु शर्मा ने गांव कोटली के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों से संवाद किया और उन्हें पार्टी की जनहितैषी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन और अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है जो राष्ट्र के उत्थान और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हर व्यक्ति कार्यकर्ता की तरह काम करता है और पार्टी सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है। उन्होंने बुजुर्गाें से आह्वान किया कि वे युवाओं को नशे से दूर रखने की शिक्षा दें और उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक गतिविधियों के साथ जोडें़। गांव में समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं करवाएं ताकि युवाओं का रुझान अपने स्वास्थ्य की तरफ हो।
राष्ट्रीय ओड सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मक्खन सिंह कोटली ने कहा कि वर्ष 2014 से लगातार भारतीय जनता पार्टी का हर उम्मीदवार जीतता है। यह सरकार की नीतियों व विचारधारा का ही परिणाम है कि आज लगभग पूरा गांव भारतीय जनता पार्टी में ही शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं जनहित में है और इसका लोगों को भरपूर फायदा भी मिल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों की तरफ से भी अतिथियों का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर बाल किशन नंबरदार व लवली रखेजा ने मुख्यअतिथि व अन्य अतिथियों का बुका देकर स्वागत किया।
भाजपा में शामिल होने वाले ग्रामीणों ने भाजपा की नीतियों, योजनाओं और संगठन पर अपना भरोसा जताया। ग्रामीणों ने जिलायक्ष रेणू शर्मा को शॉल व फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय ओड सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मक्खन सिंह कोटली, ओमप्रकाश हांडा, बंता राम, केवल तंवर, अनील कुमार, बाल किशन नंबरदार, लवली रखेजा, टेकचंद हंस, श्रवण डावर, देशराज, अमरनाथ, नानक चंद, नेकचंद, राम कुमार, पवन कुमार, विजय, केवल, सुरेश कुमार हांडा, विरेंद्र हांडा, दास राम, फोजा सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
