पाकिस्तान में भारत का सामना करने का सामर्थ नहीं : हरीश गंगवार
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई जिला पदाधिकारी की बैठक
रामपुर: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला पदाधिकारी की बैठक में जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार में कहा, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ सकता, अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद सीजफायर का समझौता हुआ, भारत की कूटनीति के सामने पाकिस्तान पस्त हो गया, मगर पाकिस्तान ने सीजफायर समझौते का उल्लंघन करा, पाकिस्तान की फितरत ही पीठ पीछे वार करने की है और फिर से भारत की सीमा में निर्दोष लोगों के गांव को निशाना बनाया और भारत के शहरों को ड्रोन हमले से दहलाने की नापाक कोशिश की, पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान सरकार के निर्देश नहीं मानती यह किसी से छुपा नहीं है और पाकिस्तान की नियत पूरे विश्व के सामने है पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद का साथ दिया है। हम सभी को अपनी यह भारतीय सेना पर गर्व है जिसकी वजह से इस देश के 140 करोड लोग रात में चैन की नींद सो पाते हैं।। हम सब भारतीय सेना के साथ हैं और हर कदम पर हमें उनका मनोबल बढ़ता है। भारत में विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, भारत में यह स्पष्ट कर दिया है की अगर कोई भी हमारे देश की तरफ नुकसान की नीयत से दिखेगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। यह हम सब जानते हैं भारत एक शांतिप्रिय देश है और हम कभी भी जंग नहीं चाहते थे मगर अगर हमारे निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जाएगा तो भारत हर स्थिति से निपटने के लिए और हर आतंकवादी गतिविधि का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। बैठक में जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, जिला उपाध्यक्ष जगपाल यादव, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, दीपक गुप्ता, अजय बाबू गंगवार, अर्जित सक्सेना, आशीष गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, धर्मवीर यादव, आकाश सक्सेना, राहुल कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
