- रिपोर्ट- मंजय वर्मा
उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश पर एडीएम अजय कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। विंध्याचल एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध परमिट के साथ दूधनाथ तिराहा ओझला पुल के पास पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया
एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने बताया कि एक ट्रैक्टर एक ही प्रपत्र से कई बार अवैध रूप से ट्रांसपोर्ट करते हुए पाया गया। इस पर ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है। एसडीएम सदर के साथ चेकिंग के दौरान खान अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सदर सुरेंद्र प्रताप सिंह और लेखपाल कृष्ण चंद्र उपस्थित थे।
देर रात तक चलेगा चेकिंग अभियान
एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी और देर रात तक चेकिंग अभियान चलेगा। इस कार्रवाई से अवैध खनन कर्ताओं में अफरा पर अफरा-तफरी मच गई है। अब देखना यह है कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।
अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता
सरकार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध खनन न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह पर्यावरण और समाज के लिए भी हानिकारक है।
