नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, शून्यकाल में हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली। Parliament Winter Session 2025: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होते ही लोकसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला। शून्य काल के दौरान विपक्ष द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग किए जाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ गई। लगातार शोर-शराबे के चलते लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया।
वहीं राज्यसभा की शुरुआत अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में नए सभापति सीपी राधाकृष्णन का स्वागत किया। आज उन्होंने आधिकारिक रूप से सभापति पद का कार्यभार संभाल लिया।
सत्र की शुरूआत में जहां राज्यसभा ने नए नेतृत्व के साथ कार्यवाही शुरू की, वहीं लोकसभा में विपक्ष और सरकार के बीच टकराव की स्थिति बन गई, जिसके कारण सत्र के पहले ही दिन हंगामेदार माहौल देखने को मिला।
