हम में से अधिकतर लड़कियां आइब्रोज़ बनवाने के लिए पार्लर जाती हैं। यह एक सामान्य और छोटी-सी ब्यूटी प्रक्रिया मानी जाती है, लेकिन इसमें की गई जरा-सी लापरवाही गंभीर बीमारी की वजह बन सकती है। हाल ही में सामने आए एक मामले में आइब्रोज़ थ्रेडिंग के दौरान हुए इन्फेक्शन के कारण लिवर तक को नुकसान पहुंचा।
डॉ. एस. ए. रहमान (जनरल फिजिशियन, एनआईआईएमएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) के अनुसार, यह समस्या सीधे आइब्रोज़ बनवाने से नहीं, बल्कि सैलून की असावधानी से फैले इन्फेक्शन के कारण हुई। उन्होंने बताया कि थ्रेडिंग के दौरान हेपेटाइटिस बी और सी जैसे वायरल इन्फेक्शन का खतरा रहता है, जो खून के संपर्क से फैलते हैं। ये वायरस सीधे लिवर पर असर डालते हैं और समय पर इलाज न हो तो लिवर फेल होने तक की स्थिति बन सकती है।
आइब्रोज़ बनवाना अपने आप में खतरनाक नहीं है, लेकिन साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए तो यह गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।
थ्रेडिंग के दौरान की गई प्रमुख गलतियां
धागा और हाथ साफ नहीं होना
सैलून में इस्तेमाल किया गया धागा नया नहीं था और ब्यूटीशियन ने हाथों को ठीक से सैनिटाइज नहीं किया।
त्वचा पर हल्की कट या खरोंच
थ्रेडिंग के दौरान त्वचा पर बहुत छोटे कट लग जाते हैं। ऐसे में अगर वायरस या गंदगी संपर्क में आ जाए, तो इन्फेक्शन फैल सकता है।
एक ही सामान कई लोगों पर इस्तेमाल होना
कई सैलून में वही धागा, तौलिया या पाउडर कई ग्राहकों पर इस्तेमाल किया जाता है, जो संक्रमण का बड़ा कारण बनता है।
कमजोर इम्यून सिस्टम
जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, उनमें ऐसे इन्फेक्शन जल्दी असर दिखाते हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक, हेपेटाइटिस वायरस खून के जरिए शरीर में प्रवेश करते हैं। आइब्रोज़ थ्रेडिंग के दौरान लगे छोटे घाव से वायरस शरीर में घुस सकता है और धीरे-धीरे लिवर को नुकसान पहुंचाता है। शुरुआत में इसके लक्षण हल्के होते हैं, इसलिए अक्सर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं।
इन लक्षणों पर दें ध्यान
लगातार थकान महसूस होना
आंखों या त्वचा का पीला पड़ना
उलटी या जी मिचलाना
पेट के दाहिने हिस्से में दर्द
भूख न लगना
अगर ऐसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
थ्रेडिंग से पहले रखें ये सावधानियां
हमेशा साफ और भरोसेमंद सैलून का ही चयन करें
ब्यूटीशियन से जरूर पूछें कि धागा नया है या नहीं
हाथों में दस्ताने या सैनिटाइज़र का इस्तेमाल हो
त्वचा पर पहले से कोई कट, पिंपल या इंफेक्शन हो तो थ्रेडिंग न करवाएं
बहुत सस्ते और अनजान सैलून से बचें
आइब्रोज़ बनवाना भले ही एक छोटी-सी ब्यूटी प्रक्रिया हो, लेकिन इसमें की गई लापरवाही बड़ी बीमारी की वजह बन सकती है। यह मामला हमें सिखाता है कि सुंदर दिखने के साथ-साथ सेहत का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है। थोड़ी सी सावधानी आपको गंभीर बीमारियों से बचा सकती है।
khabre junction
Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें
