मुजफ्फरनगर, 31 जुलाई। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा में ड्रोन जैसी उड़ती चीज को देख ग्रामीणों में कई दिनों से दहशत का माहौल बना हुआ था। लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ — ड्रोन जैसा दिखने वाला वह उपकरण असल में कबूतर था, जिसके पैर और गर्दन में लाल व हरी लाइट बांधकर उसे उड़ाया जा रहा था।
इस सनसनीखेज मामले में ककरौली पुलिस ने दो युवकों — शाकिब व सुएब, निवासी गांव जटवाड़ा — को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से दो कबूतर, एक पिंजरा और तीन लाल-हरी लाइटें बरामद की गई हैं।
जानिए पूरा मामला:
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गांव जटवाड़ा में मंगलवार रात को आसमान में उड़ती हुई लाल और हरी लाइट दिखाई दी, जो किसी ड्रोन जैसी प्रतीत हो रही थी। ग्रामीणों में डर और भ्रम फैल गया। सूचना पर ककरौली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
जांच के दौरान सामने आया कि यह कोई ड्रोन नहीं, बल्कि कबूतर था जिसके पैर व गर्दन में बैटरी से जलने वाली एलईडी लाइटें बांधी गई थीं। कबूतरबाजों की मदद से पुलिस ने उस कबूतर को पकड़ लिया।
ऐसे हुआ पर्दाफाश:
पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की तो गांव जटवाड़ा निवासी शाकिब के घर पर छापेमारी की गई, जहां एक कबूतर उसी तरह लाइट बांधकर तैयार मिला। पूछताछ में शाकिब ने बताया कि उसने अपने साथी सुएब के साथ मिलकर यह शरारत की थी। सुएब ने भी कबूल किया कि उसने गांव में पहले से फैली ड्रोन की अफवाह का फायदा उठाकर मजाक के तौर पर लाइट बांधकर कबूतर उड़ाए, जिससे लोग डर जाएं।
पुलिस का एक्शन:
ककरौली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को ₹20,000 का इनाम देने की घोषणा की है।
बरामदगी:
2 कबूतर
1 पिंजरा
3 लाल-हरी एलईडी लाइट
इस पूरे घटनाक्रम ने गांव में डर पैदा करने वाले ‘ड्रोन’ की अफवाह को विराम दे दिया है और पुलिस की सतर्कता की सराहना की जा रही है।
