हत्या की साजिश का पर्दाफाश, मोदीनगर पुलिस ने अंतिम वांछित अभियुक्त को दबोचा

  • रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार

मोदीनगर (गाजियाबाद): थाना मोदीनगर पुलिस ने अक्टूबर माह में हुई चर्चित हत्या के मामले में फरार चल रहे अंतिम वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सादिम पुत्र सियालत, निवासी ग्राम मछरी थाना भोजपुर, उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, 16 अक्टूबर 2025 को विश्वकर्मा बस्ती क्षेत्र में अहसान नामक व्यक्ति पर धारदार हथियार और तमंचे से हमला कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी श्रीमती फरजाना ने थाना मोदीनगर में तहरीर देकर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में बीएनएस की गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

घटना के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग तिथियों में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष अभियुक्त सादिम गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार था, जिसे 26 दिसंबर 2025 को मोदीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसका मृतक अहसान से पुराना विवाद था। उसने बताया कि अहसान उसके भतीजे से जुड़े एक मामले में जमानत पर बाहर आया हुआ था, जिससे नाराज होकर उसने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत वह स्वयं अस्पताल में भर्ती हो गया था, जबकि उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त सादिम के विरुद्ध पूर्व में गौवध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और मारपीट सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.