फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना सूरजकुंड पुलिस टीम ने 25 दिसंबर की रात सूरजकुंड रोड पर एक व्यक्ति की सिर पर चोट मारकर की गई हत्या के मामले में आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, गांव खोरी निवासी एक महिला ने थाना सूरजकुंड में दी गई शिकायत में बताया कि 25 दिसंबर को उसका पति सतीश सिल्वर जुबली गेट के पास स्थित दुकान से बीड़ी का बंडल लेने गया था। उसी दौरान राहुल शराब के नशे में वहां घूम रहा था। सतीश ने राहुल को वहां घूमने से मना किया और उसकी मां को भी मौके पर बुला लिया। इससे नाराज होकर राहुल ने गुस्से में आकर लकड़ी के फट्टे से सतीश के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना के संबंध में थाना सूरजकुंड में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सूरजकुंड पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल (20 वर्ष), निवासी गांव मितरोल, पलवल हाल निवासी गांव खोरी झुग्गी, फरीदाबाद को शूटिंग रेंज रोड, फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राहुल और मृतक सतीश दोनों पहले एक साथ हाउसकीपिंग का काम करते थे। सतीश को नौकरी से हटा दिया गया था, जिससे उसे शक था कि राहुल ने ही उसे काम से हटवाया है। इसके अलावा, आरोपी शराब के नशे में रहता था और सतीश अक्सर उसकी शिकायत उसकी मां से कर देता था। 25 दिसंबर को भी यही बात विवाद का कारण बनी और गुस्से में आकर राहुल ने सतीश पर जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
