‘मां विश्व की जननी, त्याग और प्रेम की मूर्ति है’: डॉ. सूर्यवंशी

हरपाल सिंह कान्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया मदर्स डे

रिपोर्ट: एम पी भार्गव

ऐलनाबाद: मदर्स डे के अवसर पर चौ. हरपाल सिंह कान्वेंट सी. सै. स्कूल, हरपाल नगर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मातृत्व के अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने और मां-बच्चे के पवित्र संबंध को समर्पित था।

मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय के विद्यार्थियों ने कविता पाठ, गायन, चित्रकला, नृत्य और मदर्स डे एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी भावनाओं से सभी को भावविभोर कर दिया।

‘मां संसार की जननी और पहली गुरु’ — डॉ. सतबीर सूर्यवंशी
विद्यालय के निदेशक और प्राचार्य डॉ. सतबीर सूर्यवंशी ने कहा, “मां भगवान की सबसे श्रेष्ठ रचना है। वह त्याग, प्रेम और सहनशीलता की प्रतिमूर्ति हैं। मां के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।”

‘मां दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है’ — सोनू शर्मा
मैनेजिंग डायरेक्टर सोनू शर्मा ने कहा कि माँ ईश्वर का दिया हुआ सबसे अनमोल तोहफा है। मां वह शख्स होती है जो अपने बच्चे की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी-अपनी माताओं को हस्तलिखित ग्रीटिंग कार्ड भेंट करने को प्रेरित किया।

मंच संचालन, संदेश और सम्मान
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अध्यापक साहिल नागर ने किया। उपप्राचार्य पवन वर्मा ने बताया कि यह दिन माताओं के त्याग, समर्पण और प्रेम को समर्पित होता है।

इस विशेष अवसर पर संस्था के चेयरमैन ठाकुर गंगा सिंह, सेक्रेट्री रघुवीर सिंह, को-डायरेक्टर पूनम कंवर, नवशेर मान सहित समस्त स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.