शादी से 9 दिन पहले सास-दमाद फरार! गहने-रुपये लेकर चंपत हुई ‘सासु मां’
16 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी, लेकिन दामाद निकला सास का 'दिलदार'
एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें शादी के कुछ दिन पहले ही दामाद और सासु मां मिलकर पूरे घर को खाली कर भाग निकले। सबसे बड़ा झटका यह कि जिस लड़की की शादी तय हुई थी, वह अब इस शादी के सीन से बेटी ही गायब हो गई! और घरवाले हैरान-परेशान हैं।
जानकारी के मुताबिक, 16 अप्रैल को एक युवती की शादी होने वाली थी। करीब एक महीने पहले रिश्ता तय हुआ था और दामाद जी का घर में आना-जाना भी शुरू हो गया था। इसी दौरान होने वाले दामाद ने अपनी होने वाली सासु मां को एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया। फिर तो जैसे दोनों के बीच बातचीत की लाइन कभी बंद ही नहीं हुई।
धीरे-धीरे दोनों की केमिस्ट्री कुछ ऐसी जमी कि घरवालों को भी शक नहीं हुआ और बेटी पीछे छूटती चली गई। जब होने वाले ससुर, जो कि बैंगलोर में जॉब करते हैं, कुछ दिन पहले घर लौटे तो देखा कि दामाद घंटों तक सासु मां से मोबाइल पर बातें करता है, जबकि बेटी अब तस्वीर से पूरी तरह गायब हो चुकी थी।
अब जब शादी में सिर्फ 9 दिन बाकी थे, तब सासु मां दामाद के साथ फरार हो गईं। घर में बेटी के लिए रखे सारे गहने, कैश और जेवरात भी साथ ले गईं। अब घर में न लड़की है, न शादी का सामान और न ही पैसे।
सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब होने वाले दामाद ने ससुर जी को खुद कॉल करके कहा –
“आप लोगों ने इनकी (सासु मां की) जिंदगी में 20 साल तक जुल्म किया है, अब ये मेरे साथ खुश हैं। इन्हें भूल जाइए। ढूंढ़ने की कोशिश भी मत करना…”
परिवारवालों के लिए ये पूरी घटना अविश्वसनीय और आघात से भरी है। फिलहाल मामला स्थानीय पुलिस के पास पहुंच चुका है, और ससुराल पक्ष ने सासु मां व दामाद की तलाश शुरू कर दी है।
यह घटना समाज को ये सोचने पर मजबूर कर रही है कि रिश्तों की परिभाषाएं कब और कैसे बदल जाती हैं, और भरोसे के धागे किस मोड़ पर आकर टूट जाते हैं।
