सोनभद्र में एक करोड़ से अधिक का गांजा बरामद, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

  • रिपोर्ट: शिवेंदु श्रीवास्तव

सोनभद्र।पुलिस ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 442.500 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

आगामी त्योहारों और गणतंत्र दिवस को लेकर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत 11 जनवरी को एसओजी टीम और थाना हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा की ओर से आ रहा एक आयशर डीसीएम वाहन शीशे की आड़ में भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा है।

सूचना के आधार पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की गई। कुछ ही देर में रेनुकूट की ओर से आ रहे संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। वाहन रुकते ही उसमें सवार लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया।

वाहन की गहन तलाशी के दौरान शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों से कुल 442.500 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि गांजे को बेहद शातिर तरीके से शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था, ताकि किसी को शक न हो।

अभियुक्तों के अनुसार, वाहन मालिक के निर्देश पर पहले हैदराबाद से वारदाना लोड कर भुवनेश्वर भेजा गया था। वाहन खाली होने के बाद 3 जनवरी को खुर्दा स्थित मदीना होटल पर रुकने के निर्देश मिले। 6 जनवरी को एक अन्य व्यक्ति वाहन लेकर आया और शीशे के साथ अतिरिक्त सामान लोड कराया गया। बिल्टी के आधार पर वाहन को फिरोजाबाद के लिए रवाना किया गया, जबकि 8 जनवरी की रात फोन कर आगरा के बाद फिरोजाबाद जाने को कहा गया।

आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि गांजे का भुगतान अधिकांशतः ऑनलाइन माध्यम से किया जाता था, जबकि कभी-कभी नकद लेनदेन भी होता था। पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियां खंगालने में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.