Mirzapur: जनपद के जाने माने राष्ट्रीय योगासन जज योगी ज्वाला सिंह को पतंजलि युवा भारत उत्तर प्रदेश का सह राज्य प्रभारी का उत्तर दायित्व सौंपा है।
योग ऋषि स्वामी रामदेव जी ने यह प्रभार योगी ज्वाला को पिछले 18 वर्षों से अथक प्रयास और मेहनत से कर रहे योग सेवा स्वदेशी सेवा का नित प्रचार प्रसार और अनवरत योग पथ पर चलते हुए लाखों लोगों को योग से आयुर्वेद और स्वदेशी सेवा से जोड़ने तथा योग आयुर्वेद से निरोग बनाने के लिए आशीर्वाद स्वरूप यह उत्तरदायित्व दिया है।
इस अवसर पर युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी रामाशीष ने कहा कि योगी ज्वाला के नेतृत में उत्तर प्रदेश में हजारों हजारों नए युवा योग आयुर्वेद और स्वदेशी अभियान से जुड़ेंगे , और युवाओं को योग आयुर्वेद से जोड़कर कि स्वदेशी से जोड़कर उनके जीवन में एक नई क्रांति से नशामुक्त व्यसनमुक्त रोगमुक्त युवाओं की फौज तैयार कर ,आने वाले समय में उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु युवाओं के माध्यम से पूरे देश में योग आयुर्वेद और स्वदेशी का अभियान चलाएंगे।
इस अवसर युवा भारत में अब तक राज्य प्रभारी के रूप में सेवा दे रहे बृज मोहन ने कहा कि योगी ज्वाला को स्वामी रामदेव जी ने उनकी मेहनत और पुरुषार्थ का उपहार दिया है , और योगी ज्वाला के नेतृत में उत्तर प्रदेश पूर्व की संगठनात्मक संरचना को बेहतर बनाकर गांव गांव तक युवा भारत के द्वारा युवा संगठन तैयार कर प्रत्येक युवाओं को योग से जोड़ा जाएगा , और युवाओं के भीतर चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण स्वदेशी , आयुर्वेद , भारतीय शिक्षा , सनातन संस्कृति , जैविक कृषि से जोड़ते हुए संस्कारवान भारत का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी श्रीभगवान सिंह पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी दुर्गेश योगी सह राज्य प्रभारी सन्देश योगी , सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति संवाद प्रभारी सुरेंद्र उपाध्याय , महामंत्री राजेश कार्यालय प्रभारी मार्कण्डेय मिश्रा , मण्डल प्रभारी धीरज सिंह , आदि लोगों ने नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।
