मीरजापुर: अवैध खनन का विरोध करने पर ग्राम प्रधान पर हमला, खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

ग्राम प्रधान पर हमला, खनन माफिया का बेखौफ आतंक

  • रिपोर्ट: मंजय वर्मा

मीरजापुर : जनपद मीरजापुर के थाना जिगना क्षेत्र अंतर्गत काशी सरपत्ती गांव में अवैध खनन का विरोध करना ग्राम प्रधान को महंगा पड़ गया। खनन माफियाओं ने खुलेआम ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Mirzapur Village head attacked for opposing illegal mining, mining mafia emboldened

अवैध खनन जोरों पर, प्रशासन का डर नहीं
क्षेत्र में अवैध खनन लगातार जारी है, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई नगण्य दिखाई दे रही है। खनन माफिया न तो कानून से डर रहे हैं और न ही किसी जनप्रतिनिधि की परवाह कर रहे हैं। ग्राम प्रधान पर हमला इस बात का प्रमाण है कि माफियाओं को प्रशासन का कोई खौफ नहीं है।

रात-दिन जारी है अवैध खनन का खेल
मीरजापुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिन-रात अवैध खनन और परिवहन बेखौफ होकर किया जा रहा है। कहीं रात के अंधेरे में तो कहीं दिन के उजाले में, माफिया खुलेआम मिट्टी और अन्य खनिजों का खनन कर रहे हैं।

विभागीय चुप्पी पर उठे सवाल, कार्रवाई के बजाय वसूली पर जोर
खनन से जुड़ी खबरें प्रकाशित होने के बावजूद संबंधित विभाग केवल दिखावटी कार्रवाई करता नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, कुछ अधिकारी और कर्मचारी अवैध वसूली में संलिप्त हैं, जिससे माफियाओं को और बढ़ावा मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.