मीरजापुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कराया यातायात कार्यालय का नवीनीकरण, दिया ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का संदेश
- रिपोर्ट- मंजय वर्मा
मीरजापुर, 2 जुलाई 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन वर्मा द्वारा आज पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया। एसएसपी ने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर नवनिर्मित कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर जनपद में सुचारू और प्रभावी यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने यातायात प्रबंधन को बेहतर करने हेतु सभी को समर्पण भाव से कार्य करने की अपील की।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक समेत पुलिस बल के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। यातायात व्यवस्था को आधुनिक बनाने और जनहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
