- रिपोर्ट: मंजय वर्मा
उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर लालगंज क्षेत्रांतर्गत लहंगपुर चौकी ग्राम सभा तेंदुआ कला के निवासी मूलचंद गौतम पुत्र पंचम गौतम उम्र करीब 28 साल स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मछली मारने के लिए नदी के चेक डैम पास गया हुआ था और पैर फिसलने के कारण पानी के तेज बहाव में बह गया गांव वालों ने बताया कि दो व्यक्ति मछली मारने के लिए चैक डैम पर चढ़े थे और दोनों पानी के तेज बहाव में फिसल गए लेकिन एक को रस्सी के सहारे बचा लिया गया लेकिन दूसरा पानी के तेज बहाव में बह गया करीब 2 घण्टे बाद डायल 112 मौके पर पहुंची सभी ग्रामीण दुखी थे तो वही मौत की खबर सुनते पुरे परिवार मे कोहराम मच गया लोग भागकर नदी के पास पहुचे गांव वालों को आवाज लगाई तो सोरगुल सुनकर सभी ग्रामीण एकत्रित हुए लेकिन युवक के शव का कोई पता नहीं चला। परिवार का कहना है कि व्यक्ति की परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है सरकार से यही गुजारिश है कि उनको कुछ मुआवजा दिया जाए जिससे उनके परिवार का गुजर बसर हो सके। सूत्रों की माने तो कुछ व्यक्ति का कहना है की साइकिल चलाते वक्त पुल पर से पैर फिसला जिस नदी के तेज बहाव में बह गए
