मिर्जापुर : बकरीद और जुम्मे की नमाज के मद्देनज़र मिर्जापुर एसएसपी सोमेन बर्मा ने किया संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण
संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर
रिपोर्ट: मंजय वर्मा
मिर्जापुर : आज दिनांक 06 जून 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने जनपद मिर्जापुर के नगर क्षेत्र में जुम्मे की नमाज और आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से इमामबाड़ा सहित मिश्रित आबादी और संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश
एसएसपी के निर्देशन में जनपद के पुलिस उच्चाधिकारी, थाना प्रभारी, और अन्य संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त और निगरानी कर रहे हैं ताकि जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके और बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल और पीएसी की तैनाती
संवेदनशील क्षेत्रों, मिश्रित आबादी वाले इलाकों और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की गई है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सतर्कता बरती जा रही है।
सोशल मीडिया पर भी नजर
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अफवाहों और भ्रामक पोस्ट पर निगरानी के लिए साइबर सेल को सतर्क किया गया है। किसी भी तरह की उत्तेजक सामग्री या भ्रामक प्रचार को लेकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
