मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग के रतेह गांव में पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर शाम साढ़े सात बजे के करीब बाइक सवार पिता पुत्र आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता पुत्र को उपचार हेतु तत्काल पीएचसी हलिया भेजवाया। जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। ड्रमंडगंज क्षेत्र के महुगढ़ी गांव निवासी 55 वर्षीय शंकर कोल बाइक से अपने 35 वर्षीय पुत्र आशीष कोल के साथ रतेह चौराहा से अपने घर की जा रहे थे। जैसे ही रतेह गांव स्थित शिव पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे से अनियंत्रित होकर टकरा गए। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज एस आइ भरत राय ने घायल पिता पुत्र को पीआरवी वाहन से कांस्टेबल अंकित यादव व विशाल पासवान के साथ उपचार हेतु पीएचसी हलिया भेजवाया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डा॰रीना सिंह ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा ॰अवधेश कुमार ने बताया कि घायल पिता पुत्र के सिर तथा हाथ पैर में गंभीर चोटें आई हैं बेहतर उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय रेफर किया गया है।
