मिलन त्यागी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, 22 वर्ष की आयु में बार काउंसिल ऑफ इंडिया परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण
- रिपोर्ट: जीतेन्द्र कुमार
गाजियाबाद।मुरादनगर क्षेत्र के गांव हिसाली निवासी मिलन त्यागी ने मात्र 22 वर्ष की आयु में बार काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
मिलन त्यागी के पिता संजीव त्यागी ने बताया कि मिलन ने बेंगलुरु से बीबीए-एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है और वर्तमान में ओ.पी. जिंदल यूनिवर्सिटी से एलएलएम की पढ़ाई कर रहे हैं। बीते माह बेंगलुरु में आयोजित बार काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा में उन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की।
संजीव त्यागी के अनुसार कड़े संघर्ष, अनुशासन और निरंतर मेहनत के बाद उनके पुत्र को यह मुकाम मिला है। वहीं मिलन त्यागी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि आने वाले समय में वे कॉरपोरेट जगत में वकालत के माध्यम से अपनी सेवाएं देना चाहते हैं।
मिलन त्यागी की इस सफलता पर क्षेत्रवासियों, शुभचिंतकों और परिचितों ने उन्हें बधाइयां दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
khabre junction
