कासगंज: मानपुर नगरिया में अटल स्मृति सम्मेलन का हुआ आयोजन, अटल जी को दी गई श्रद्धांजलि

  • रिपोर्ट: हरिश्चंद्र चंद्र

कासगंज जनपद के मानपुर नगरिया कस्बे में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगरिया स्थित राघव मैरिज होम में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बदायूं श्री महेश चंद्र गुप्ता रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन नगरिया मंडल अध्यक्ष श्री मनोज चौहान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अमांपुर विधानसभा के विधायक श्री हरिओम वर्मा ने SIR प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़े हैं, उनके लिए दूसरे चरण में नए वोट बनाए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि SIR प्रक्रिया का पहला चरण पूर्ण हो चुका है, जबकि दूसरा चरण 1 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। इस चरण में छूटे हुए और नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे। उन्होंने आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देते हुए आम जनता से इस प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की और कहा कि बीएलओ की सहायता से मतदाता सूची की जांच कर अपना नाम दर्ज कराया जा सकता है।

इस अवसर पर जिले के जिला अध्यक्ष श्री नीरज शर्मा ने कहा कि जनता किसी के बहकावे में न आए। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जनता के हित में और धरातल पर प्रभावी रूप से लागू की जा रही हैं।

मुख्य अतिथि श्री महेश चंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व में ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं है, जिसकी तुलना भारत के प्रधानमंत्री से की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है और देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में मंच पर जिला अध्यक्ष श्री नीरज शर्मा, अमांपुर विधायक श्री हरिओम वर्मा, ज्ञानप्रकाश गुप्ता, सहावर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री बिजेंदर गौर, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.