जिलाधिकारी से जोगिन्दर सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने की बैठक, पैदल गस्त के दौरान आमजन के साथ जन किया संवाद

रामपुर। रामपुर,लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत तैयारियों के संबंध में पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिलाधिकारी से जोगिन्दर सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जिले के सभी एसडीएम, सीओ, बीडीओ, ईओ और एफएसटी के अधिकारियों के साथ बैठक की और आदर्श आचार संहिता लागू होने के तत्काल बाद से शुरू होने वाली कार्यवाहियों के बारे में व्यापक रूप से निर्देशित किया।

“पब्लिक ग्रीवेन्स रिव्यू पोर्टल” पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं फीडिंग करने, जिसके परिणाम स्वरूप उक्त पोर्टल पर जनपद रामपुर के शिकायती प्रार्थना पत्रों की फीडिंग एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का प्रतिशत 90.61% रहा । जिसके लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा शिकायत प्रकोष्ठ शाखा में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रदान किये गये।


पुलिस अधीक्षक,रामपुर द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था, जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने, आगामी त्यौहारों एवं लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण/ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मय पुलिस बल के पैदल गस्त की गयी तथा पैदल गस्त के दौरान आमजन के साथ जन संवाद किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.