बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जय कुमार निराला ने विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को सौंपा ज्ञापन

लखीसराय(सरफराज आलम)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला ईकाई लखीसराय के जिला अध्यक्ष जय कुमार निराला ने लखीसराय जिले के रामगढ़चौक प्रखंड के विभिन्न स्कूलों को उत्क्रमित करने हेतु केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य, एवं पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को आवेदन पत्र सह ज्ञापन समर्पित किया।जिसमें रामगढ़चौक प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय,नावाडीह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कक्षा आठवीं तक,उत्क्रमित मध्य विद्यालय,गुलनी को उच्च माध्यमिक विद्यालय 12वीं कक्षा तक,उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सावन तथा खैरमा उच्च माध्यमिक विद्यालय को 12वीं कक्षा तक के लिए उत्क्रमित हेतु अनुरोध किया।

उक्त तीनों विद्यालय के शिक्षक,छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों द्वारा संघ के जिला अध्यक्ष जय कुमार निराला को विद्यालय को उत्क्रमित करने हेतु अनुरोध किया था।जिस पर संघ ने संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री तथा स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ-साथ जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम को आवेदन समर्पित कर कार्रवाई हेतु अनुरोध किया। इस कार्य को पूर्ण हो जाने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी सहूलियत होगा।फिलहाल बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु 5 से 7 किलोमीटर लंबी दूरी तय करना पड़ता है।उक्त तीनों विद्यालय उत्क्रमित होने से शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों को काफी खुशी होगी।वहीं दूसरी ओर तालीमी मरकज के शिक्षा सेवको ने शिक्षामित्रो के तर्ज पर शिक्षा सेवक/तालिमी मरकज को भी विद्यालयों में समायोजित करने का मांग पत्र केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को सौंपा।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.