जयपुर। राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को रिश्वत देने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है, जब एक शिक्षक चंद्रकांत वैष्णव ने सरकारी आवास सिविल लाइंस पर मंत्री को मिठाई के डिब्बे के साथ एक बंद लिफाफा सौंपा, जिसमें 5,000 रुपये की नकदी थी।
बताया जा रहा है कि शिक्षक ने पाठ्यक्रम लेखन की समिति में शामिल करने की मांग रखते हुए यह लिफाफा सौंपा। लिफाफा खोलते ही मंत्री मदन दिलावर को जब भीतर रुपये होने का आभास हुआ, तो उन्होंने तुरंत संबंधित थाना पुलिस को बुलवाया और शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया।
मंत्री के अनुसार, यह एक स्पष्ट रिश्वत देने का प्रयास था, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है, ऐसे में किसी भी तरह की भ्रष्टाचार की कोशिश को कड़ी सजा मिलेगी।
घटना के बाद पुलिस ने शिक्षक चंद्रकांत वैष्णव को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारी भी जांच में जुटे हुए हैं।
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब सरकार शिक्षण व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता लाने के प्रयासों में जुटी हुई है।
