कासगंज में खाद के लिए मारामारी, किस दो दिन से लाइन में खड़े नहीं मिल रही का ब्लैक में बेचने का आरोप प्रशासन पर
- रिपोर्ट: हरिश्चंद्र
कासगंज जिले की थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम सनोई में वह उद्देश्य प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर खाद वितरण में भारी मारामारी मची हुई है जहां पर क्षेत्र से आए हुए किसानों को यूरिया खाद एवं डीएपी नहीं मिल पा रही है किसानों का आरोप है कि सहकारी समिति के कर्मचारी ब्लैक में खाद बेच रहे हैं क्षेत्र से खाद लेने पहुंचे एक किसान हर शाम ने बताया कि उनसे सहकारी समिति के द्वारा खेत की फर्ज खतौनी व उनका आधार कार्ड मांगा गया और उन्होंने रजिस्ट्रेशन भी कराया लेकिन उसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पाई वहीं दूसरे किसान महेश सिंह बताते हैं कि खाद में ब्लैकमेलिंग चल रही है ब्लैक में कालाबाजारी हो रही है कुछ माफिया जिन्हें बिना मानक और बिना पद इत्यादि के भी उन्हें भरपूर खाद दे दी जाती है और वास्तविक किसान खाद के लिए वांछित और रह जाते हैं और दूसरे किसानों के द्वारा भी बताया गया
उन्हें यह बताया जा रहा है कि खाद की कोई कमी नहीं है उसके बावजूद भी पिछले दो-तीन दिनों से लगातार वह चक्कर काट रहे हैं फिर भी उन्हें अभी तक एक बोरी खाद भी नहीं मिल पा रही है किसानों ने बताया हमें समय पर खाद न मिल पाने के कारण हमारी फसलों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिससे पैदावार पर भी असर पड़ सकता है खाद न मिलने के कारण किसानों ने समिति पर काफी हंगामा भी किया और उन्होंने कुछ अधिकारियों से इस मामले को अपने संज्ञान में लेकर सख्ती बरतने के लिए कहा और और खाद वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए भी अपील की किसानों ने कहा खाज वितरण की प्रक्रिया पर सख्त निगरानी की जाए जिससे उन्हें ब्लैकमेल में खाद न लेनी पड़े और उन्हें समय पर भी खाद प्राप्त हो सके इस संबंध में नायब तहसीलदार ने बताया कि लेखपाल को भेज कर संपूर्ण खाद्य वितरण की जानकारी लेंगे और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सरकार के द्वारा खाद की आपूर्ति सभी सहकारी समितियां पर भरपूर मात्रा में की जा रही है अगर कहीं भी कालाबाजारी की जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
