- रिपोर्ट: हरिश्चंद्र चंद्र
कासगंज। जिले के गोरहा नहर के किनारे स्थित ग्राम पहाड़पुर में कृषि के क्षेत्र में एक नई पहल देखने को मिल रही है। रामबाग कॉलोनी, कासगंज निवासी शिक्षित नवयुवक अभय तायल ने करीब चार एकड़ भूमि में पॉली हाउस बनाकर आधुनिक तकनीक से शिमला मिर्च की खेती शुरू की है। स्नातक की शिक्षा प्राप्त अभय तायल द्वारा किया गया यह प्रयास आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन रहा है, जो पढ़ाई के बाद केवल नौकरी की तलाश में भटकती नजर आती है।
अभय तायल ने बताया कि शिमला मिर्च के पौधे लखनऊ से मंगवाकर पॉली हाउस में रोपे गए हैं। यहां उगाई जा रही शिमला मिर्च लाल और पीले रंग की होगी, जो स्थानीय बाजार में बिल्कुल नई होगी। उन्होंने बताया कि यह खेती पूरी तरह ऑर्गेनिक है, जिसमें किसी भी प्रकार के रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। शिमला मिर्च स्वाद में भी बेहतर होगी और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि फसल नवंबर माह तक तैयार हो जाएगी, जिसके बाद इसे दिल्ली, राजस्थान, बंगलौर सहित अन्य बड़ी मंडियों में बिक्री के लिए भेजा जाएगा। दिसंबर के बाद कोई भी व्यापारी सीधे उनके खेत से शिमला मिर्च खरीद सकता है।
अभय तायल ने यह भी बताया कि भविष्य में वह ऑर्गेनिक तरीके से टमाटर और खीरे की खेती करने की योजना बना रहे हैं। उनका मानना है कि आधुनिक तकनीक और मेहनत से खेती को लाभ का व्यवसाय बनाया जा सकता है।
क्षेत्र में अभय तायल की इस पहल की सराहना हो रही है और लोग इसे खेती के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने वाला कदम बता रहे हैं। यह प्रयास उन युवाओं के लिए उदाहरण है, जो कृषि को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में ही अपना भविष्य तलाशते हैं।
