प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में मणिपुर की ‘फ्लावर लेडी’ चोखोने क्रिचेना की जमकर सराहना की। पीएम मोदी ने पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक सोच के साथ जोड़कर पुष्प उत्पादन (फ्लोरीकल्चर) के जरिए आर्थिक प्रगति का नया रास्ता खोलने के लिए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि चोखोने क्रिचेना ने मणिपुर के सेनापति जिले में फ्लोरीकल्चर को आजीविका और आत्मनिर्भरता का मजबूत माध्यम बनाया है। उन्होंने पारंपरिक खेती को आगे बढ़ाते हुए आधुनिक बाजार की जरूरतों को समझा और स्थानीय महिलाओं को साथ जोड़कर एक सफल मॉडल खड़ा किया।
वर्ष 2021 में चोखोने क्रिचेना ने ‘डियांथे प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से एक फ्लोरीकल्चर कंपनी की शुरुआत की। यह कंपनी सजावटी फूलों की खेती और उनके विपणन में विशेषज्ञता रखती है। उन्होंने पहाड़ी इलाकों में पारंपरिक खेती छोड़कर आधुनिक फ्लोरीकल्चर को अपनाया और सेनापति जिले की महिला किसानों के साथ मिलकर काम शुरू किया। आज उनके द्वारा उगाए गए सजावटी फूल देश के कई राज्यों तक पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने उनके इस प्रयास को स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने वाला कदम बताते हुए कहा कि उन्होंने पारंपरिक अनुभव को बड़े स्तर पर विस्तार देकर रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया है।
वहीं, आकाशवाणी समाचार से बातचीत में चोखोने क्रिचेना ने कहा कि ‘मन की बात’ में अपनी कहानी का उल्लेख होने से उनकी पूरी टीम बेहद खुश है। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए आत्मनिर्भर भारत, समावेशी विकास और जमीनी स्तर की पहल पर विश्वास की जीत है, जो अन्य महिलाओं और युवाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।
khabre junction
