बाराबंकी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य पूजन–आरती, व्यापारियों में दिखा उत्साह

  • रिपोर्ट: कपिल सिंह

बाराबंकी। अयोध्या स्थित राम मंदिर में भगवान श्रीराम की द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर नगर में धार्मिक उल्लास का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर नगर के सर्राफा व्यापारियों सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा विशेष पूजन–आरती एवं भजन–कीर्तन का आयोजन किया गया।

नगर के व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को फूलों और आकर्षक झालरों से सजाया। मुख्य मार्ग घंटाघर स्थित अनंत राम ज्वैलर्स पर अनंतू भईया के नेतृत्व में भगवान रामलला की प्रतिमा पर विधिविधान से पूजन-अर्चन कर आरती की गई। इस दौरान तीर्थ क्षेत्र से आए आचार्य ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार करते हुए घंटा, घड़ियाल और शंखनाद किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा और उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।

आरती के पश्चात सभी व्यापारियों ने एक-दूसरे को प्रसाद वितरण कर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में नगर के तमाम व्यापारी, प्रतिष्ठित नागरिक और श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आयोजन के माध्यम से नगर में धार्मिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं का सुंदर संदेश देखने को मिला।

 

khabre junction

Leave A Reply

Your email address will not be published.