थाना चुनार पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय गो-तस्कर घायल/गिरफ्तार, 20 गोवंश व अवैध हथियार बरामद

  • रिपोर्ट: मंजय वर्मा

मीरजापुर पुलिस ;दिनांक: 20.12.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम, अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा गो-तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 20 दिसंबर 2025 को थाना चुनार पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो पिकअप वाहनों में गो-तस्कर मध्य प्रदेश से गोवंश लादकर मीरजापुर होते हुए वध के लिए बिहार ले जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान गो-तस्करों ने पुलिस को देखकर अपने वाहनों को हाइवे से नीचे धौरहरा रेलवे अंडरपास की ओर मोड़कर भागने का प्रयास किया। जब पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया तो गिरफ्तारी से बचने के लिए गो-तस्करों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई सीमित जवाबी कार्रवाई में एक गो-तस्कर इमरान पुत्र अब्बाश अहमद, निवासी पगिया रोड, थाना करमा, जनपद सोनभद्र (उम्र लगभग 26 वर्ष) के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं, एक अन्य गो-तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।

मौके से पुलिस टीम ने दो पिकअप वाहन बरामद किए, जिनमें क्रूरतापूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 20 गोवंश पाए गए। इसके साथ ही मुठभेड़ में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा .315 बोर तथा दो खोखा कारतूस भी बरामद किए गए। जांच में पाया गया कि एक पिकअप बिना नंबर प्लेट की थी, जबकि दूसरी पिकअप पर आगे और पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट लगी हुई थीं।

फरार गो-तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। इस संबंध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी का विवरण:

20 राशि गोवंश

02 पिकअप वाहन (एक बिना नंबर प्लेट, दूसरी पर भिन्न-भिन्न नंबर प्लेट)

01 अवैध तमंचा .315 बोर

02 खोखा कारतूस

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम:
प्रभारी निरीक्षक चुनार विजय शंकर सिंह मय पुलिस टीम।

Leave A Reply

Your email address will not be published.