मीरापुर में पुलिस की मदद से चल रहा अवैध खनन

चर्चित पुलिसकर्मी द्वारा सुविधा शुल्क लेकर कराया जा रहा है अवैध खनन

मीरापुर। मीरापुर कस्बें में पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है।खनन माफियाओं द्वारा बिना अनुमति के दिन में ही खनन कार्य कर सरकार को राजस्व की भारी हानि पहुँचाई जा रही है।शिकायत के बाद पुलिस खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही नही कर रही।
प्रदेश सरकार भले ही अवैध खनन को लेकर सख्त हो किन्तु अधीनस्थ सरकार के आदेशों की जमकर अवहेलना कर रहे है तथा खनन माफियाओं से मिलीभगत कर खुलेआम खनन करा रहे है।मीरापुर क्षेत्र में भी पुलिस की मिलभगत से धड़ल्ले से खुलेआम अवैध खनन चल रहा है।मीरापुर थाने में तैनात एक चर्चित पुलिसकर्मी अधिकारियों से बैखौफ़ होकर खनन माफियाओं से मिलीभगत करके अवैध खनन करा रहा है।खनन माफिया प्रतिदिन कई हज़ार घन मीटर मिट्टी जेसीबी से निकाल कर उन्हें डंफरो में भरवाकर जगह जगह भेजकर मोटी कमाई कर रहे है तथा सरकार को प्रतिदिन भारी राजस्व की हानि पहुँचा रहे है।हैरत की बात ये है कि खनन माफियाओं के ये मिट्टी से भरे सैकड़ो डम्फर प्रतिदिन मीरापुर थाने के सामने से निकलते है किंतु इसके बावजूद भी ये पुलिस को नज़र नही आते।भाजपा नेता ब्रजपाल चौधरी,गौरव शर्मा, सचिन खुराना,मूलचंद शर्मा,सभासद शिवकुमार शर्मा नागरिक जुबैर फारुखी,आमिर,वीरेन्द्र प्रजापति,लच्छी सिंह,आदि ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।वही मामले पर इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि उन्हें अवैध खनन कार्य की कोई जानकारी नही है न ही किसी ने शिकायत की है यदि मामला संज्ञान में आता है तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.