मोदीनगर क्षेत्र में 39 हजार वर्ग मीटर में विकसित हो रहीं अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

  • रिपोर्ट: जीतेन्द्र कुमार

मोदीनगर। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार, 7 जनवरी 2026 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-02 के नेतृत्व में ग्राम याकूतपुर मवी एवं ग्राम ललितपुर तिबड़ा, मोदीनगर क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम याकूतपुर मवी में खसरा संख्या-35, निवाड़ी रोड स्थित दिव्य ज्योति कॉलेज के समीप लगभग 17,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में श्री ईशू नेहरा, श्री कृष्णापाल एवं श्री यशवीर उर्फ बाबू द्वारा अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग की जा रही थी। वहीं ग्राम ललितपुर तिबड़ा में खसरा संख्या-10 व 11 पर श्री विनोद, लोकेन्द्र, ज्ञानेन्द्र कुमार, रूबी, नीतू एवं अरुणा द्वारा लगभग 22,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग व मिट्टी भराव का कार्य किया जा रहा था।

निरीक्षण के दौरान संबंधित कॉलोनाइजरों द्वारा कोई भी स्वीकृत ले-आउट मानचित्र या वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही अवैध कॉलोनियों में बनाई गई सड़कों, बाउंड्री वॉल, साइट ऑफिस सहित अन्य निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान स्थानीय विकासकर्ताओं एवं निर्माणकर्ताओं द्वारा विरोध भी किया गया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल एवं स्थानीय पुलिस की मदद से स्थिति को नियंत्रित करते हुए कार्रवाई जारी रखी गई। मौके पर उपस्थित सहायक अभियंताओं ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना अनुमति किए गए किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा।

ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल एवं प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहा।

 

khabre junction

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.