मुज़फ्फरनगर में इंसानियत शर्मसार: कूड़ेदान में मिला तड़पता जिंदा नवजात, इलाके में फैली सनसनी

मुज़फ्फरनगर। जनपद के जानसठ कोतवाली क्षेत्र स्थित महोल्ला बुध बाजार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। सुबह-सवेरे सफाई के दौरान कूड़ेदान में एक बैग से तड़पता हुआ जिंदा नवजात शिशु मिला, जिसे देखकर सफाई कर्मचारी भी दंग रह गया।

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मासूम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे यह मामला तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया। जानसठ थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि “बच्चे को फिलहाल जिला अस्पताल की नर्सरी में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है।”

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि मासूम को वहां किसने और कब फेंका।

फिलहाल इस अमानवीय घटना ने समाज को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कोई इंसान ऐसा क्रूर कदम कैसे उठा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.